डोडरा क्वार में अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी बोलेरो , एक की मौत , 25 लोग घायल
शिमला के डोडरा कवार में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शाना देवी उम्र 35 साल निवासी गांव डोडरा जिला शिमला के रूप में हुई है। जबकि हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

शिमला के डोडरा कवार में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शाना देवी उम्र 35 साल निवासी गांव डोडरा जिला शिमला के रूप में हुई है। जबकि हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायलों की पहचान तारा चंद पुत्र सजनू, यशपाल पुत्र चैन दास, सुषमा देवी पत्नी मंगत राम, अमन पुत्र सूरत मल, सुरमा देवी पत्नी राज देव, गुलाब सिंह पुत्र भोला राम, अरनव पुत्र राजदेव, हेमलता पत्नी विक्की, रीता पत्नी नील चंद, वाना देवी पत्नी मंगलु राम , ममता पत्नी संजु, जसपति पत्नी कृपा राम, भगत चंद पुत्र गोविंद राम, सजन देवी पत्नी जिया लाल, कल्पना पत्नी गंगा श्याम, निता देवी पत्नी संतराम , रोजी सिंह पुत्र झुणु राम, कुमारी काम्या पुत्री विक्की, देव राज पुत्र माया राम, राजमणि पत्नी बाबु राम, राज राम पुत्र नरमी राम, राजेश पुत्र राम रतन, विकास पुत्र बाबु राम, नवीन कुमार पुत्र दलीप सिंह के रूप में हुई है। सभी घायल डोडरा के रहने वाले हैं। सात घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
What's Your Reaction?






