हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार,उद्योग विभाग ने सरकार से जमीन लेने की जताई इच्छा
हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा। इसको लेकर उद्योग विभाग ने सरकार से जमीन लेने की इच्छा जताई है। बद्दी, पावंटा साहिब, ऊना और कांगड़ा में उद्योगपतियों ने निवेश करने की बात कही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-12-2025
हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा। इसको लेकर उद्योग विभाग ने सरकार से जमीन लेने की इच्छा जताई है। बद्दी, पावंटा साहिब, ऊना और कांगड़ा में उद्योगपतियों ने निवेश करने की बात कही है। हालांकि, इन क्षेत्रों में पहले भी नामी कंपनियों ने उद्योग स्थापित किए हैं, लेकिन और निवेशक और उद्योग लगाने की लिए जमीन की डिमांड कर रहे हैं।
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में आसपास सरकारी जमीन का निरीक्षण किया है। अब जमीन विभाग के नाम की जानी है। कई कंपनियां उद्योग विस्तार के लिए भी जमीन की मांग कर रहे हैं। उद्योग विभाग के पास दर्जनों ऐसे प्रस्ताव हैं, जिन्होंने उद्योगों को विस्तार देना है।
What's Your Reaction?