हिमाचल सरकार सभी भर्ती परीक्षाओं का आवेदन शुल्क कम करने की तैयारी में

हिमाचल सरकार सभी भर्ती परीक्षाओं का आवेदन शुल्क कम करने की तैयारी में है। बेरोजगार युवाओं की ओर से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को मौजूदा शुल्क की समीक्षा कर नई दरों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

Dec 11, 2025 - 13:02
 0  4
हिमाचल सरकार सभी भर्ती परीक्षाओं का आवेदन शुल्क कम करने की तैयारी में

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-12-2025

हिमाचल सरकार सभी भर्ती परीक्षाओं का आवेदन शुल्क कम करने की तैयारी में है। बेरोजगार युवाओं की ओर से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को मौजूदा शुल्क की समीक्षा कर नई दरों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये (100 रुपये परीक्षा, 700 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क) तक देना पड़ता है। 

कई अभ्यर्थियों ने इसे आर्थिक बोझ बताते हुए सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत कराया। युवाओं का कहना था कि बढ़ रहे शुल्क के कारण एक से अधिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करना मुश्किल हो रहा है।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग और राज्य चयन आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मौजूदा शुल्क दरों की समीक्षा कर व्यावहारिक और युवाओं के अनुकूल नई दरें तय करें। बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शुल्क निर्धारित होना चाहिए, जिससे किसी भी प्रतिभावान उम्मीदवार का अवसर केवल फीस भरने में असमर्थता के कारण न छूटे। 

नई शुल्क संरचना पर अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है। कुछ साल पहले तक राज्य चयन आयोग की कई भर्ती परीक्षाओं के लिए सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 360 और आरक्षित वर्ग के लिए 120 रुपये था। महिलाओं से शुल्क नहीं लिया जाता था। अब महिला उम्मीदवारों को भी सामान्य या आरक्षित श्रेणी के अनुसार शुल्क देना पड़ता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow