मलाणा में अब हेलिटैक्सी से पहुंचेगा राशन , आपात हेलीपैड बनाने में जुटे करीब 300 लोग
मलाणा गांव में आपातकालीन हेलिपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। 300 के करीब पुरुष और युवा निगरानी टीम की सलाह के अनुसार हेलिपेड बनाने में जुट गए हैं। भयंकर बाढ़ से विश्व पटल में प्राचीन संस्कृति के लिए विख्यात मलाणा गांव की कनेक्टिविटी कट गई है
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 07-08-2024
मलाणा गांव में आपातकालीन हेलिपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। 300 के करीब पुरुष और युवा निगरानी टीम की सलाह के अनुसार हेलिपेड बनाने में जुट गए हैं। भयंकर बाढ़ से विश्व पटल में प्राचीन संस्कृति के लिए विख्यात मलाणा गांव की कनेक्टिविटी कट गई है।
What's Your Reaction?