प्रशिक्षण संस्थान शमशी में पासिंग आउट परेड में 529 प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा की ली शपथ  

कुल्लू के एसएसबी प्रशिक्षण संस्थान शमशी में सोमवार को पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा का शपथ ली। परेड में देश के 14 राज्यों के 526 प्रशिक्षु जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण हासिल किया

Dec 11, 2023 - 20:45
 0  12
प्रशिक्षण संस्थान शमशी में पासिंग आउट परेड में 529 प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा की ली शपथ  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     11-12-2023

कुल्लू के एसएसबी प्रशिक्षण संस्थान शमशी में सोमवार को पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा का शपथ ली। परेड में देश के 14 राज्यों के 526 प्रशिक्षु जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण हासिल किया है। प्रशिक्षण पूरा यह जवान देश की सेवा के लिए तैयार हो गए हैं ओर जल्द ही देश के अलग-अलग जगहों पर देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 

दीक्षांत समारोह में एसएसबी के महानिरीक्षक अमित कुमार मौजूद रहे और जवानों कार हौसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों की अलग-अलग टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। समारोह के दौरान उन्होंने 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया। 

महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल अमित कुमार ने कहा कि पासिंग परेड समारोह में देश के 14 राज्यों के 526 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें सबसे अधिक प्रशिक्षु जवान उत्तर प्रदेश और बिहार से थे। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद सभी जवानों को देश के अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा।

शमशी स्थित एसएसबी के प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 105, बिहार के 74 प्रशिक्षु जवानों ने प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 72, असम से 41, ओडिशा से 37, तमिलनाडु से 17, तेलंगाना से 8, महाराष्ट्र से 41, केरल से 32, हरियाणा से 14, त्रिपुरा से 13, छत्तीसगढ़ से 18, झारखंड से 53 और दिल्ली से एक प्रशिक्षु जवान प्रशिक्षण में शामिल हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow