प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 से पुनर्वास मनोविज्ञान में पीजी डिप्लोमा कोर्स करेंगा शुरू 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 से पुनर्वास मनोविज्ञान में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है। इसके लिए भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से कोर्स शुरू करने को विवि को मंजूरी

Dec 11, 2023 - 20:41
 0  6
प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 से पुनर्वास मनोविज्ञान में पीजी डिप्लोमा कोर्स करेंगा शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-12-2023

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2023-24 से पुनर्वास मनोविज्ञान में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है। इसके लिए भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से कोर्स शुरू करने को विवि को मंजूरी मिल गई है। विवि ने इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित कर दिए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने को 25 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई है। 

जगार की नजर से उपयोगी बताए जा रहे इस पीजी डिप्लोमा कोर्स के करने के बाद छात्र कहीं भी किसी भी तरह के पुनर्वास केंद्र में रोजगार पाने के साथ, स्वयं भी काउंसलर के रूप में अपना काम कर सकेगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि इस नए पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 

कोर्स में कुल 20 सीटें मेरिट के आधार पर भरी जानी है। एक वर्ष के इस कोर्स की प्रति सेमेस्टर कर 45 और पूरे कोर्स की 90 हजार से अधिक फीस रहेगी।कोर्स में स्नातक डिग्री कोर्स के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट तैयार कर सीट आवंटन और प्रवेश दिया जाएगा। कोर्स में प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2833648 पर कार्यालय के समय दस से पांच बजे तक संपर्क कर सकेंगे। 

विवि की वेबसाइट और विवि के एडमिशन पोर्टल पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक और फार्म उपलब्ध रहेगा। विवि के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. आरएल जिंटा ने कहा कि रिहेब्लिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से कोर्स को शुरू करने को अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इस एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने पर छात्र किसी भी तरह के पुनर्वास केंद्र में रोजगार पा सकेंगे। 

इसमें नशा छुड़ाने, वृद्ध जनों, मानसिक रूप से परेशान, पढ़ाई बीच में छोड़ चुके युवाओं छात्रों के अलावा दिव्यांगजनों के पुनर्वास केंद्र में काउंसलर के रूप में रोजगार पाने के साथ ही अपना पुनर्वास केंद्र भी स्थापित कर अपना काम शुरू कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow