हिमाचल की दिल खोल कर मदद कर रही केंद्र सरकार , नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार 

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आये और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण

Aug 1, 2023 - 19:22
 0  18
हिमाचल की दिल खोल कर मदद कर रही केंद्र सरकार , नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-08-2023
नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आये और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गडकरी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। कई जगह पर रुके, लोगों की शिकायतें सुनी और उनके त्वरित निस्तारण का भरोसा भी दिया। 
 
 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ था। मै दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला और हिमाचल आकर निरीक्षण करने का निवेदन किया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया और हिमाचल आए। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने सभी नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने का भरोसा दिया और नेशनल हाईवे से लगने वाले सभी स्टेट हाईवे के एक किलोमीटर की सड़कों को भी सही करवाएंगे , चाहे उसमें पुल आये या सड़क। 
 
 
इसके अलावा सेतु मण्डपम और सेंटर रोड फंड के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसकी मदद से प्रदेश के सड़कों की मरम्मत हो सकेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौरे से हमें बहुत उम्मीद थी जो पूरी हुई, नितिन गडकरी की मदद से प्रदेश में सभी सड़कें बहुत जल्दी बहाल हो जाएगी और आपदा से बर्बाद हुए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से मजबूत होगा। नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश की आपदा में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow