हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने संजौली मस्जिद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन 

शिमला की संजौली अवैध मस्जिद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीरवार को संजौली मस्जिद के बाहर विरोध जताया और सरकार, वक्फ बोर्ड सहित तथाकथित सनातन विरोधियों का अर्ध पिंडदान किया

Sep 11, 2025 - 16:17
 0  42
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने संजौली मस्जिद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-09-2025

शिमला की संजौली अवैध मस्जिद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीरवार को संजौली मस्जिद के बाहर विरोध जताया और सरकार, वक्फ बोर्ड सहित तथाकथित सनातन विरोधियों का अर्ध पिंडदान किया। 

दरअसल, आज के ही दिन पिछले साल अवैध मस्जिद के खिलाफ संजौली में बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। उसी की याद में आज हिंदू संगठनों ने पिंडदान कर इस दिन को “सनातन शौर्य-स्मृति एवं प्रतिकार दिवस” के रूप में मनाया।

देवभूमि संघर्ष समिति के सह-संयोजक विजय शर्मा और मदन ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन पिछले आंदोलन से डरा हुआ है, परिणामस्वरूप इस बार डिजास्टर एक्ट का हवाला देकर केवल 11 लोगों को ही धरना देने की अनुमति दी गई। 

उन्होंने कहा कि संजौली श्मशान घाट के आधे रास्ते में, सुक्खू सरकार के आधे कार्यकाल और अधूरी मस्जिद तोड़ने को लेकर श्राद्ध के दौरान अर्ध पिंडदान किया गया। ताकि सनातन विरोधियों को केवल अर्ध मुक्ति ही मिले।

उन्होंने कहा कि आज भले ही 11 लोगों को प्रदर्शन की अनुमति मिली है, लेकिन इन 11 की शक्ति कई गुना होगी और हिंदुत्व का झंडा बुलंद रहेगा। यदि सरकार समय रहते नहीं जागी, तो परिणाम नेपाल से भी अधिक भयानक हो सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow