प्लस टू बोर्ड परीक्षा में परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा , टॉप टेन में 75 प्रतिशत पर छत्राओं का कब्ज़ा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए प्लस टू के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की बेटियों का दबदबा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में कुल 90 विद्यार्थी आए हैं , जिनमें से 68 बेटियां , जबकि केवल मात्र 22 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान पाया है। यदि विज्ञान स्ट्रीम की बात करते हैं तो विज्ञान में पहले और दूसरे स्थान पर बेटियों ने जगह बनाई है

Apr 29, 2024 - 20:07
Apr 29, 2024 - 20:18
 0  21
प्लस टू बोर्ड परीक्षा में परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा , टॉप टेन में 75 प्रतिशत पर छत्राओं का कब्ज़ा
  
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-04-2004
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए प्लस टू के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की बेटियों का दबदबा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में कुल 90 विद्यार्थी आए हैं , जिनमें से 68 बेटियां , जबकि केवल मात्र 22 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान पाया है। यदि विज्ञान स्ट्रीम की बात करते हैं तो विज्ञान में पहले और दूसरे स्थान पर बेटियों ने जगह बनाई है। 
साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने बराबर 98.80-98.80  अंक लिए हैं , जबकि दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा ने 98 . 40% अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार यदि कॉमर्स संकाय की बात करते हैं तो कॉमर्स स्ट्रीम  में प्रथम स्थान पर शव्या ने 98% , जबकि दूसरे स्थान पर गुरप्रीत कौर ने 97.60 % अंक हासिल किए हैं। यदि आर्ट्स स्ट्रीम की बात करते हैं तो आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 3 में बेटियों ने ही स्थान पाया है। 
इनमें अर्षिता ने  98% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।  शिवांगी शर्मा ने 97. 40 प्रतिशत अंक जबकि शालिनी ने 97. 20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं या यूं कह सकते हैं कि हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है।  हिमाचल की बेटियों ने साबित कर दिया है कि हिमाचल की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow