शिलाई के टापरा के किसान का बेटा दलीप शर्मा बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर की कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गए हैं। इस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव से दलीप शर्मा ने कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर

Oct 13, 2023 - 20:10
 0  758
शिलाई के टापरा के किसान का बेटा दलीप शर्मा बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर
 
 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  13-10-2023

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर की कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गए हैं। इस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव से दलीप शर्मा ने कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल टापरा गांव व अपने परिवार अपितु पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है। 
दलीप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित व मौखिक परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया है। दलीप शर्मा ने कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर साबित कर दिया है कि यदि उड़ान ऊंची हो तो मंजिल कठिन परिश्रम से मिल सकती है। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव के शुपा राम शर्मा के घर जन्मे दलीप शर्मा  की प्रारम्भिक शिक्षा हकाइना में हुई , जबकि दसवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल  से की। 
उन्होंने बीकॉम पीजी कालेज नाहन से किया और एमएससी एचपीयू शिमला से पूरी की। गरीब किसान परिवार से तलूक रखने वाले दलीप छह वर्ष से तैयारी में लगे हुए थे।  दलीप शर्मा के कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर कॉमर्स के पद पर चयनित होने से पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा दलीप शर्मा के साथ-साथ उसके परिजनों को बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow