आपदा में राहत व बचाव कार्यों हेतु सीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को किया सम्मानित.....

हिमाचल प्रदेश सरकार (डिसस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ) द्वारा शिमला में समर्थ-2023 के तहत आयोजित समारोह में मानसून के दौरान अभूतपूर्व राहत एवं बचाव कार्य हेतु उपमंडल पावंटा साहिब व तहसीलदार ऋषभ शर्मा को सम्मानित किया

Oct 14, 2023 - 14:14
 0  9
आपदा में राहत व बचाव कार्यों हेतु सीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को किया सम्मानित.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     14-10-2023

हिमाचल प्रदेश सरकार (डिसस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ) द्वारा शिमला में समर्थ-2023 के तहत आयोजित समारोह में मानसून के दौरान अभूतपूर्व राहत एवं बचाव कार्य हेतु उपमंडल पावंटा साहिब व तहसीलदार ऋषभ शर्मा को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम गुंजित चीमा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सम्मानित किया गया और राहत कार्यों में दिन रात की गई मेहनत के लिए उन्हें बधाई दी ।

गौर रहे की एसडीएम गुंजीत चीमा सहित स्थानीय प्रशासनिक अमले द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिन रात एक कर दिया था विशेष तौर पर राजबन के नजदीक सिरमौरी ताल में बादल फटने से जो आपदा आई थी। उस दौरान वह दिन रात मौके पर रहे और अपने सामने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम करवाया।

भारी बारिश में भी ऋषभ शर्मा और एसडीएम चीमा ने प्रभावित लोगों की हौसला अफजाई की और लोगों कों राहत पहुंचाई,इतना ही नहीं गिरी बस्ती राजबन में गिरी नदी ज़ब उफान पर थी तब टापू पर फंसे चार से पांच मजदूरों कों हेलीकाप्टर के माध्यम से रेसक्यू किया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। पावंटा साहिब ही नहीं पूरे सिरमौर की कमान कों अपने हाथों में सौप कर युवा अधिकारियो की चारों और आपदा के दौरान खूब प्रशांसा हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow