रोटरी सखी क्लब ने भूपपुर स्कूल में 150 बच्चों के दांतों की निशुल्क जाँच की

पावंटा साहिब में रोटरी सखी क्लब अपनी सरहानीय भूमिका निभा रहा है, समय समय बेसहारों का सहारा बनना रोटरी सखी की प्राथमिकता ही नहीं धर्म बना

Oct 12, 2023 - 16:38
 0  7
रोटरी सखी क्लब ने भूपपुर स्कूल में 150 बच्चों के दांतों की निशुल्क जाँच की

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब     12-10-2023

पावंटा साहिब में रोटरी सखी क्लब अपनी सरहानीय भूमिका निभा रहा है, समय समय बेसहारों का सहारा बनना रोटरी सखी की प्राथमिकता ही नहीं धर्म बना गया है,जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए इसी कड़ी में  गवर्नमेंट हाई स्कूल भूपपुर  में बच्चों के दांतों का निरीक्षण किया।

रोटरी सखी की प्रधान मीनाक्षी रहल ने जानकारी देते हुए बताया की यह निरीक्षण डॉक्टर स्मिल महाजन महाजन और उनके सहयोगी ने किया, उन्होंने बताया की रोटरी सखी इस प्रकार के कार्यक्रम  स्कूलों में करते रहते हैं और माता-पिता से भी बच्चों को दांतों की सफाई की सफाई रखने का आश्वासन लिया।

वहीं मौके पर मौजूद राकेश रहल ने बताया की यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल में मदद करेगी। कलब ने बच्चों के दांतों पर बैक्टीरिया और कैविटी के लक्षणों की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए सलाह दी।

यह एक बहुत ही प्रशंसनीय और उपयोगी पहल है जो बच्चों की मुंह की देखभाल में मदद करेगी,स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों को दांतों का महत्व महत्व और उनकी देखभाल देखभाल करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow