पीजीआई में ब्लड कैंसर से जूझ रहा दिव्यांशु , आपकी एक छोटी सी मदद बचा सकती है नन्ही जान 

दिव्यांशु पुत्र मोहि राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर का स्थायी निवासी है। इसकी उम्र मात्र 10 वर्ष है और ये पांचवी कक्षा का छात्र है। अपने परिवार में आठ भाई-बहनों में यह सबसे छोटा है। यह परिवार बहुत ही गरीब और तंगहाली में अपना गुजर बसर करता

Aug 29, 2023 - 20:11
 0  184
पीजीआई में ब्लड कैंसर से जूझ रहा दिव्यांशु , आपकी एक छोटी सी मदद बचा सकती है नन्ही जान 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-08-2023
दिव्यांशु पुत्र मोहि राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर का स्थायी निवासी है। इसकी उम्र मात्र 10 वर्ष है और ये पांचवी कक्षा का छात्र है। अपने परिवार में आठ भाई-बहनों में यह सबसे छोटा है। यह परिवार बहुत ही गरीब और तंगहाली में अपना गुजर बसर करता है। इस गरीबी से संघर्ष कर रहे इस परिवार पर बहुत बड़ी समस्या आ गई है , क्योंकि इस लड़के को पीजीआई में डॉक्टर ने ब्लड कैंसर का मरीज पाया है जो कि धीरे धीरे इसके शरीर मे फैले जा रहा है।
 जून 2023 से इसका परिवार बड़े लाचारी से इसका इलाज पीजीआई के बाल होस्पिटल (बच्चों का अस्पताल)  में करवा रहे है। रुदाना वेलफेयर एसोसिएशन ने कुछ आर्थिक मदद की लेकिन जब डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल से एक स्वास्थ्य कार्ड उन्होंने इसका बना रखा है , जिसकी आर्थिक सीमा 3 लाख तक है। 
डॉक्टर ने आगे बताया कि अगर 6-7 महीने इसका इलाज सही तरीके से होता है तो 4 से 5 लाख अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी ओर इसके ठीक होने के अवसर भी काफी है। इस मुसीबत के समय हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है कि हम पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आये। इस बच्चे की जान बचाने के लिए छोटी-मोटी धनराशि स्वेच्छा से इस बच्चे की माँ गुरदेई पत्नी मोहि राम के खाते में डालकर परिवार की आर्थिक मदद कर सकते है। बच्चे की मां का खाता ओर मोबाइल नम्बर में नीचे लिखा गया है ओर आप स्वयं भी इसकी सत्यता की जांच कर सकते है।
नाम:- गुरदेई पत्नीमोहि राम
खाता संख्या:- 35597225050
IFSC:- SBIN0008117
एसबीआई राजपुर 
IFSC CODE SBIN0008117
मोबाइल : 7807376218/ 7807370957

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow