बोरली स्कूल के बच्चों को दी गुड टच बेड टच की जानकारी , जिला बाल संरक्षण इकाई लगाया जागरूकता शिविर 

जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर के द्वारा माध्यमिक पाठशाला बोरली तहसील संगड़ाह जिला सिरमौर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को उनके सभी प्रकार के बाल अधिकारो के प्रति जागरूक करवाना था I कार्यक्रम की शुरुआत गुड टच बेड टच पर आधारित कोमल बाल फिल्म के द्वारा की गई

Aug 29, 2023 - 20:13
 0  19
बोरली स्कूल के बच्चों को दी गुड टच बेड टच की जानकारी , जिला बाल संरक्षण इकाई लगाया जागरूकता शिविर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी  29-08-2023
जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर के द्वारा माध्यमिक पाठशाला बोरली तहसील संगड़ाह जिला सिरमौर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को उनके सभी प्रकार के बाल अधिकारो के प्रति जागरूक करवाना था I कार्यक्रम की शुरुआत गुड टच बेड टच पर आधारित कोमल बाल फिल्म के द्वारा की गई I 
इसके बाद ज़िला बाल संरक्षण इकाई से बाहरी कार्यकर्ता वीना ने जिला बाल संरक्षण इकाई का परिचय दिया व बाल विवाह एक्ट 2006 पर बच्चों को जानकारी दी l बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाई जा रही फॉस्टर केयर , स्पॉन्सरशिप योजना ,आफ्टर केयर , एडॉप्शन , बाल श्रम एक्ट 2016 , गुड टच बेड टच व मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।  
टीम ने बच्चों से वादा लिया कि वह न ही बाल विवाह व बाल श्रम करेंगे और न ही अपने आस पास के क्षेत्र में होने देंगे l इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर  चित्रलेखा ने बच्चों को एनीमिया की रोकथाम में संपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से ही सरिता शर्मा ने बच्चों को आई फ्लू की बीमारी से बचाओ के बारे में व स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारियां दी l 
महिला विभाग से आंगनवाड़ी वर्कर धनवंती ने विभाग द्वारा संकलित योजनाओं को साझा किया l कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक पाठशाला बोलरी के मुख्य प्रबंधक यशपाल चौहान ने आरटीआई एक्ट 2009 पर प्रकाश डाला। इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर को करवाने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया।  
सभी विद्यार्थियों को हिदायत दी कि आज के कार्यक्रम में बांटी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को स्वयं तक न रख कर अपने घर परिवार व जनता से साझा करें l इस शिविर में अध्यापक  श्याम चंद , सुनील , जयमंती , आंगनवाड़ी वर्कर्स व सभी छात्र छात्राओं सहित कुल 94 प्रतिभागियों ने भाग लिया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow