कुछ यादें का नाहन में हुआ लोकार्पण , कवयित्री सरला गौतम का प्रथम काव्य संग्रह मार्केट में 

नाहन के छोटा चौंक निवासी कवयित्री सरला गौतम के प्रथम काव्य संग्रह कुछ यादें का नाहन में लोकार्पण हुआ। शारदा विद्या निकेतन सोसायटी की ओर से शाही मिष्ठान भंडार नाहन में आयोजित इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दीपचंद कौशल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि अध्यक्षता चीर आनंद ने की

Dec 3, 2023 - 18:27
 0  21
कुछ यादें का नाहन में हुआ लोकार्पण , कवयित्री सरला गौतम का प्रथम काव्य संग्रह मार्केट में 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-12-2023
नाहन के छोटा चौंक निवासी कवयित्री सरला गौतम के प्रथम काव्य संग्रह कुछ यादें का नाहन में लोकार्पण हुआ। शारदा विद्या निकेतन सोसायटी की ओर से शाही मिष्ठान भंडार नाहन में आयोजित इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दीपचंद कौशल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि अध्यक्षता चीर आनंद ने की। मंच का संचालन अनिल शर्मा ने किया। कवि दीपचंद कौशल ने सरला गौतम के प्रथम काव्य संग्रह कुछ यादें का लोकार्पण किया। 
इस मौके पर सरला गौतम ने अपनी कुछ कविताओं का भी पाठ किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी साहित्यकारों ने उनको काव्य संग्रह के प्रकाशन की बधाई दी। इसके बाद कवि गोष्ठी के दौरान दीपराज विश्वास ने अंबर में जब चांद सितारे निकलेंगे , धनवीर सिंह परमार ने कुछ कोरे कागज लपेट देना कफन में , निशिकांत सौमित्र ने बीसवीं सदी के अंतिम दशक में कविता पेश की। 
सचिन शर्मा ने मेरे देश की पावन भूमि से , मीनाक्षी वर्मा ने कबीर अच्छा ही हुआ जो तुम , डॉ. श्रीकांत अकेला ने आइना जब भी दिखाया करो , रेणु गोस्वामी ने क्या है उम्मीद आखिर , आशा की एक किरण , अनुदीप भारद्वाज ने ढलता यौवन , साधना शर्मा ने मैंने देखा , विजय रानी बसंल ने खामोशी से बातें करना अच्छा , दीपचंद कौशल ने ओओ छत्त पर धूप में बैठें , डा. शबाना सैयद ने किस ओर बढ़ रहे हैं कदम , कविता सुनाई। कार्यक्रम के दौरान शायर नासिर यूसुफजई ने गजलें और चिर आनंद ने कविता पेश कर समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान पंकज तन्हा, हर्षवर्धन और दिव्यांशी विशेष रूप से मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow