शिक्षा मंत्री ने कायना में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का भी किया शिलान्यास

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने कायना में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास की ओर विशेष ध्यान दे रही है

Dec 5, 2023 - 19:34
Dec 5, 2023 - 19:50
 0  6
शिक्षा मंत्री ने कायना में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का भी किया शिलान्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      05-12-2023

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने कायना में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़को का निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणात्मक शिक्षा, कम वोल्टेज व पेयजल की समस्या को खत्म करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  

उन्होंने कहा कि कायना में निर्मित होने वाले नए सामुदायिक भवन को लोक भवन की तर्ज पर निर्मित किया जाएगा। भवन निर्माण के लिए लगभग दो बीघा जमीन चयन की प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है जिसके लिए उन्होंने  स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन खड़ापत्थर के निर्माण पर लगभग 24 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि उच्च पाठशाला खड़ापत्थर के नए भवन के निर्माण पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च होंगे जिसकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। इसके अतिरिक्त गिरीगंगा संपर्क सड़क के छः किलोमीटर के निर्माण पर 6 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य जारी है और 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

इसी तरह लगभग पांच किलोमीटर जुब्बल दकेहड़ डीम संपर्क सड़क पर 6 करोड़ 26 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत शील तथा खड़ापत्थर मे ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
 
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान, बीडीओ जुब्बल करण, जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस गुमान सिंह, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भीम सिंह जोहटा, जुब्बल महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता चौहान,नावर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow