सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शिमला में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
हिमाचल सचिवालय स्थित मुख्य सचिव (सीएस) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शिमला में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2025
हिमाचल सचिवालय स्थित मुख्य सचिव (सीएस) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शिमला में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस धमकी ने न केवल पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है बल्कि पूरे सचिवालय परिसर में भी खलबली मच गई थी।
दरअसल सीएस कार्यालय को एक संदिग्ध ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी दी गई है। इससे पहले मंडी के उपायुक्त कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी दी जा चुकी है। ऐसे में पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
शिमला पुलिस की साइबर क्राइम शाखा को इस मामले की जांच सौंपी गई है। साइबर सैल ने ईमेल की तकनीकी पड़ताल शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी है।
वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी जांच में सहयोग के लिए विशेष साइबर कमांडो शिमला भेजे हैं ताकि जांच में तेजी लाई जा सके और जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जा सके। धमकी मिलने के बाद पूरे सचिवालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस के अनुसार सीएस कार्यालय को भेजी गई मेल की भाषा, टोन और तकनीकी डिटेल्स की जांच की जा रही है। इसके अलावा इस धमकी का मंडी में मिली धमकी से कोई संबंध है या नहीं, इस एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि इसी तरह की एक और धमकी भरा मेल मंडी के उपायुक्त को भी भेजा गया था। दोनों ईमेल की भाषा और शैली लगभग समान है जिससे संदेह है कि दोनों मेल एक ही व्यक्ति या समूह द्वारा भेजे गए हैं। विशेष बात यह है कि इन धमकियों में तमिलनाडु में किसी बड़ी घटना के साथ बम धमाकों की टाइमिंग को जोड़ने की बात कही गई है। इस संभावित लिंक की भी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






