हिमाचल में बारिश से चारों तरफ तबाही,सात नेशनल हाई-वे सहित 1462 सडक़ें बंद,जबकि अढ़ाई हजार ट्रांसफार्मर ठप
हिमाचल में बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर है। सात नेशनल हाई-वे सहित 1462 सडक़ें बंद हैं, जबकि अढ़ाई हजार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं। सुंदरनगर के जंगमबाग में हुए भूस्खलन में अब तक कुल सात लोगों के शव बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-09-2025
हिमाचल में बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर है। सात नेशनल हाई-वे सहित 1462 सडक़ें बंद हैं, जबकि अढ़ाई हजार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं। सुंदरनगर के जंगमबाग में हुए भूस्खलन में अब तक कुल सात लोगों के शव बरामद हुए हैं। रात भर से सर्च ऑपरेशन जारी है।
भूस्खलन में सूमो गाड़ी के साथ 24 वर्षीय युवक का शव भी बरामद हुआ है। मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं, जबकि एक स्कूटी और सूमो सवार सहित घर में दफन हुई वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है।
हादसे की चपेट में आए राहुल निवासी गांव खतरबाड़ी का शव भी बरामद हुआ है। राहुल कॉलोनी सुंदरनगर से सूमो में सवार होकर घर लौट रहा था कि बीच रास्ते में भीषण भूस्खलन की चपेट में आ गया। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित इनर अखाड़ा बाजार में भारी भूस्खल हुआ है, जिसमें दो लोग मलबे में दब गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है।
पुलिस, होमगार्ड सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के वक्त एक रूम में एनडीआरएफ का जवान व दूसरे कमरे में 2 कश्मीरी थे। एक ने तो खिडक़ी से बाहर निकलकर जान बचा ली, लेकिन दूसरा दब गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






