चालू वित्त वर्ष में टैक्स और शुल्क से इस बार 2720 करोड़ अधिक कमाएगी सरकार , भू-राजस्व से 1019 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
हिमाचल सरकार चालू वित्त वर्ष में टैक्स और शुल्क इत्यादि से 2720 करोड़ ज्यादा कमाएगी। बजट में तय किए गए लक्ष्य के अनुसार भू-राजस्व से ही इस बार 1000 करोड़ ज्यादा कमाने का टारगेट है। वित्त वर्ष 2024-25 में सिर्फ 17 करोड़ भू-राजस्व सरकार ने इक_ा किया था, लेकिन नए साल में 1019 करोड़ भू-राजस्व कलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए उस जमीन पर लैंड रेवेन्यू नए सिरे से तय किया जाएगा, जिसे गैर कृषि इस्तेमाल के लिए डाइवर्ट किया गया है

हिमाचल सरकार चालू वित्त वर्ष में टैक्स और शुल्क इत्यादि से 2720 करोड़ ज्यादा कमाएगी। बजट में तय किए गए लक्ष्य के अनुसार भू-राजस्व से ही इस बार 1000 करोड़ ज्यादा कमाने का टारगेट है। वित्त वर्ष 2024-25 में सिर्फ 17 करोड़ भू-राजस्व सरकार ने इक_ा किया था, लेकिन नए साल में 1019 करोड़ भू-राजस्व कलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए उस जमीन पर लैंड रेवेन्यू नए सिरे से तय किया जाएगा, जिसे गैर कृषि इस्तेमाल के लिए डाइवर्ट किया गया है।
What's Your Reaction?






