बिहार में पहली बार बिना सीएम फेस हो रहे चुनाव , इंडिया और एनडीए किसी ने नहीं दिया कोई नेता , टिकटों को लेकर फूट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इस बार राज्य की राजनीति में कुछ अलग नजारा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन ने किसी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है। दोनों ही गठबंधन टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग में उलझे रहे। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख तक कई दलों में खींचतान और नाराजगी बनी रही

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 22-10-2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इस बार राज्य की राजनीति में कुछ अलग नजारा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन ने किसी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है। दोनों ही गठबंधन टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग में उलझे रहे। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख तक कई दलों में खींचतान और नाराजगी बनी रही। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण छह नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा।
What's Your Reaction?






