24 मई को नाहन में पीएम मोदी की रैली के दौरान केसा रखेगा रूट प्लान , ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मई 2024 को नाहन चौगान में जनसभा के दृष्टिगत पुलिस ने नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही में प्रतिबंध के दृष्टिगत आम जनता से सहयोग की अपील की है। पुलिस द्वारा यहाँ जारी सूचना में कहा गया है कि शिमला , सोलन, जमटा और श्री रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली के वाहनों को आईटीआई नाहन- बीडीओ ऑफिस तक सवारियों को उतारने दिया जायेगा और वहां से वापस भेज दिया जाएगा

May 23, 2024 - 19:34
 0  335
24 मई को नाहन में पीएम मोदी की रैली के दौरान केसा रखेगा रूट प्लान , ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-05-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मई 2024 को नाहन चौगान में जनसभा के दृष्टिगत पुलिस ने नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही में प्रतिबंध के दृष्टिगत आम जनता से सहयोग की अपील की है। पुलिस द्वारा यहाँ जारी सूचना में कहा गया है कि शिमला , सोलन, जमटा और श्री रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली के वाहनों को आईटीआई नाहन- बीडीओ ऑफिस तक सवारियों को उतारने दिया जायेगा और वहां से वापस भेज दिया जाएगा। 
पांवटा साहिब और काला आम की तरफ से आने वाली रैलियों के वाहनों को बस्ती चौक नाहन तक सवारी को उतारने के लिए आने दिया जाएगा और उसके बाद वापस भेज दिया जाएगा। पांवटा साहिब साहिब से चंडीगढ़ जाने के लिए खजूरना विक्रम बाग - काला आम, मार्ग का प्रयोग करें। चंडीगढ़ काला आम से पौंटा साहिब जाने के लिए मोगिनन्द , सैनवाला, दो सड़का, खजूरना पुल मार्ग का प्रयोग करें। 
इसी प्रकार शिमला सोलन से पौंटा साहिब की तरफ जाने के लिए वाया चंडीगढ़ काला आम सैनवाला , दोसड़का से खजूरना पुल मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार सोलन - सराहा- जमटा वाया धौला कुआं मार्ग का उपयोग करें। इस दौरान क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी और केवल आपातकालीन वाहनों की आवाजाही रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की जाती है कि कानून तथा व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow