466 करोड़ रुपये लागत से गोबिंद सागर झील पर वायडक्ट बनाने का काम जल्द होगा शुरू
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन योजना के तहत गोबिंद सागर झील के ऊपर बनाए जाने वाले तीन किलोमीटर लंबे दो वायडक्ट का काम नवंबर में शुरू हो जाएगा। इनके निर्माण पर 466 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 12-10-2023
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन योजना के तहत गोबिंद सागर झील के ऊपर बनाए जाने वाले तीन किलोमीटर लंबे दो वायडक्ट का काम नवंबर में शुरू हो जाएगा। इनके निर्माण पर 466 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वायडक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियर इन दिनों लाइनिंग सर्वे कर रहे हैं, जो अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
नवंबर में झील का जलस्तर कम होकर रेललाइन के लिए स्थापित किए गए पिलर प्वाइंट तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। मंडी-भराड़ी से बामटा तक तीन किलोमीटर लंबे दो वायडक्टों का निर्माण किया जाना है। रेल लाइन का यह हिस्सा गोबिंद सागर झील के ऊपर है।
इन वायडक्ट का निर्माण कार्य एचजी इंफ्रा कंपनी को रेल विकास निगम ने 466 करोड़ रुपये में आवंटित किया है। कंपनी को यह काम 30 माह में पूरा करना होगा। कंपनी ने बामटा में मिक्सर प्लांट भी स्थापित कर दिया है। वायडक्ट निर्माण के साथ कंपनी को झील संरक्षण का भी ध्यान रखना होगा।
भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन पर धरोट से बैरी के बीच 42 किलोमीटर के हिस्से पर आठ मेजर पुलों का निर्माण किया जाएगा। इनका निर्माण कार्य भी रेल विकास निगम ने आवंटित कर दिया है। इन पुलों के निर्माण पर 367.98 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






