आज खुल जायेंगे मेरी झोपड़ी के भाग , भजन की राममय पंक्तियों से गुंजायमान हुआ अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल

जब संपूर्ण भारत श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में राम नाम से गूंज रहा है , तो इस ध्वनि से अरिहंत भी अछूता नहीं रहा तथा 20 जनवरी 2024 को अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में इस उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  हुआ। विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने करतल ध्वनि के साथ समूह में ऑडियो प्रस्तुति के साथ धार्मिक सौहार्द को प्रस्तुत करते हुए भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी

Jan 20, 2024 - 20:10
 0  12
आज खुल जायेंगे मेरी झोपड़ी के भाग , भजन की राममय पंक्तियों से गुंजायमान हुआ अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-01-2024
जब संपूर्ण भारत श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में राम नाम से गूंज रहा है , तो इस ध्वनि से अरिहंत भी अछूता नहीं रहा तथा 20 जनवरी 2024 को अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में इस उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  हुआ। विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने करतल ध्वनि के साथ समूह में ऑडियो प्रस्तुति के साथ धार्मिक सौहार्द को प्रस्तुत करते हुए भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी। 
सर्वत्र आध्यात्मिकता का माहौल दिखाई दे रहा था। छात्रों ने नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुति दे कर खूब वाहवाही बटोरी। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका व प्रधानाचार्य दविंदर साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति पर हमे सदैव गर्व करना चाहिए तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को अपना आदर्श मानना चाहिए। प्रत्येक छात्र को उनके जीवन से अनुशासन , शिष्टाचार , विनम्रता, आज्ञाकारिता , भातृत्व प्रेम , कर्तव्य परायणता सीखनी चाहिए। 
उन्होंने बताया इस प्रकार  की प्रार्थना सभाए छात्रों को समाज में घट रही गतिविधियों से परिचित करवा कर छात्रो के ज्ञान में वृद्धि करती हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक छात्र को शिक्षा के साथ अपने राज्य , देश व विदेश में हो रहे घटनाक्रमों से भी जुड़े रहना चाहिए और अरिहंत स्कूल इस उद्देश्य से विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का निरंतर संचालन करता आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow