आपदा प्रबंधन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा, सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आज डाइट नाहन में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा खंड नाहन के सभी स्कूलों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए डाइट नाहन के कार्यकारी प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डाइट नाहन में अलग - अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

Oct 5, 2023 - 19:18
 0  52
आपदा प्रबंधन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा, सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-10-2023
अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आज डाइट नाहन में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा खंड नाहन के सभी स्कूलों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए डाइट नाहन के कार्यकारी प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डाइट नाहन में अलग - अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
जिसमें शिक्षा खंड नाहन के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में स्लोगन राइटिंग पोस्टर मेकिंग पेंटिंग एस्से राइटिंग और क्विज कंपटीशन आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ 2023 के तहत अलग-अलग विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। 
जिला प्रशासन की ओर से डाईट नाहन को भी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके तहत आने वाले दो दिनों में अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और आपदा न्यूनीकरण को लेकर विचार विमर्श करेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के तत्वावधान में ‘‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ- 2023’’ पखवाड़े के तहत गुरूवार को डाईट नाहन में विभिन्न स्कूली बच्चों की पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
इन प्रतियोगिताओं में 6 स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रा. कन्या व.मा.पा., एसवीएन, राजकीय उच्च विद्यालय कैंट, एवीएन स्कूल, कारमेल स्कूल, डाईट सहित करीब 100 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी डाईट हिमांशु भारद्वाज ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। 
उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को आपदा काल के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए शिक्षण संस्थानों इस प्रकार के जारूगकता कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow