इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सिरमौर के पांच शिक्षक सिंगापुर रवाना

शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु रवाना हुए। इसका उद्देश्य सिंगापुर जैसे विकसित देश की शिक्षा प्रणाली , उत्कृष्टता के मानकों तथा शिक्षा में अपनाएं जा रहे नवाचार एवं तौर तरीकों को सीखने का अवसर प्रदान करेगा। अपने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा विद्यालय मुखियाओं का चयन एक जटिल प्रक्रिया के तहत किया गया है

Apr 4, 2024 - 18:48
 0  104
इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सिरमौर के पांच शिक्षक सिंगापुर रवाना
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-04-2024
शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु रवाना हुए। इसका उद्देश्य सिंगापुर जैसे विकसित देश की शिक्षा प्रणाली , उत्कृष्टता के मानकों तथा शिक्षा में अपनाएं जा रहे नवाचार एवं तौर तरीकों को सीखने का अवसर प्रदान करेगा। अपने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा विद्यालय मुखियाओं का चयन एक जटिल प्रक्रिया के तहत किया गया है। 
जिसमे जोगीराम कन्याल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला , नरेंद्र नेगी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया , डाइट नहान के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयहर के प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारंग के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा एवं प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर विजय ठाकुर शामिल है। 
बताते है कि चयन प्रक्रिया में अनुभव, वार्षिक गोपनीयता रिपोर्ट, राज्य तथा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम, हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 तथा टॉप 20 में उसे विद्यालय के छात्रों का स्थान पाना, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, चयनित अध्यापक का प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवा काल जैसी अतिरिक्त उपलब्धियां के आधार पर हुआ है। जिला सिरमौर के यह प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता युवा होने के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में अपनी ईमानदारी एवं कर्मठता का भी लोहा मनवा चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow