उप मुख्यमंत्री ने ऊना के कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बैठक में चुनावों की रणनीति पर की चर्चा 

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने विसात बिछाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर शाम ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी स्थित एक निजी होटल में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित

Apr 2, 2024 - 14:03
 0  8
उप मुख्यमंत्री ने ऊना के कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बैठक में चुनावों की रणनीति पर की चर्चा 

यंगवार्ता न्यूज़ -ऊना    02-04-2024

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने विसात बिछाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर शाम ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी स्थित एक निजी होटल में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहे जबकि जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के सभी मोर्चो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी पदाधिकारियों में नए रक्त का संचार किया और प्रदेश में होने वाले आम चुनाव और उपचुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीति से अवगत करवाया।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।

मुकेश ने कहा कि अभी सिर्फ भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है और भाजपा सोच रही है कि उन्होंने जंग जीत ली है जबकि भाजपा को असलियत कांग्रेस के टिकटों का ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow