उपलब्धि : आंज भोज के अविनाश ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से पास आउट, बने लेफ्टिनेंट

पावंटा साहिब के गिरिपार के आंज भोज के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है, सुनाेग गांव के अविनाश चौहान सेना में लेफ्टिनेंट बन गए

Mar 8, 2025 - 12:14
 0  11
उपलब्धि : आंज भोज के अविनाश ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से पास आउट, बने लेफ्टिनेंट

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     08-03-2025

पावंटा साहिब के गिरिपार के आंज भोज के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है, सुनाेग गांव के अविनाश चौहान सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है,वह केहर सिंह चौहान के पुत्र है। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2024 को मैरिट लिस्ट में उनका नाम घोषित हुआ था। इसके बाद उन्हें 2024 अप्रैल से 49 हफ्तों के प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई भेजा गया था। 

अविनाश ने कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक हासिल की। ट्रेनिंग के दौरान उनकी बहन की शादी थी लेकिन वह शादी समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। सेना के नियम का पालन और देशहित को सर्वोपरि रखा,अब आंज भोज क्षेत्र के सभी लोग उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow