उपलब्धि : सिरमौर की दराबली पंचायत के महालाना गांव का "सौरव शर्मा" सेना में बनेगा लेफ्टिनेंट

जिला सिरमौर की दराबली पंचायत के छोटे से गाँव महालाना के सौरव शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना में उच्च अधिकारी के चयन के लिए UPSC द्वारा Combined Defence Service (CDS) की परीक्षा पास कर All India में 110वां रैंक हासिल कर सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा

Dec 13, 2023 - 19:27
Dec 13, 2023 - 20:03
 0  68
उपलब्धि : सिरमौर की दराबली पंचायत के महालाना गांव का "सौरव शर्मा" सेना में बनेगा लेफ्टिनेंट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     13-12-2023

जिला सिरमौर की दराबली पंचायत के छोटे से गाँव महालाना के सौरव शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना में उच्च अधिकारी के चयन के लिए UPSC द्वारा Combined Defence Service (CDS) की परीक्षा पास कर All India में 110वां रैंक हासिल कर सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा कर लिया है। 

इसके बाद सौरव इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से लगभग एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग से गुजरेंगे। बता दें कि सौरव बचपन से ही सेना में अफसर बनाने का सपना देखा करता था, जोकि आज उनकी मेहनत, लग्न व लक्ष्य को प्राप्त करने के जज्बे से पूरा हो गया है। 

सौरव का जन्म  एक साधारण परिवार में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपने चाचा-चाची सुरजीत कुमार शर्मा व अर्चना शर्मा के पास रहकर राजगढ़ के SVN पब्लिक स्कूल से की। पांचवी कक्षा JVM पब्लिक स्कूल नारग से की। कक्षा छठी में उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के लिए हो गया। 

उन्होंने 12वीं कक्षा नॉन- मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान पर रहकर पूरी की। उसके बाद उनका चयन यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिमला में हुआ, यहां से इन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की। साथ साथ कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारियों में भी जुट गए। 

इससे पहले तीन बार उनका चयन NDA में भी हो चुका था, लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए थे। फिर भी सौरव ने हिम्मत नही हारी, ओर उससे भी बड़ा मुकाम हासिल कर अपने गावँ, क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है। सौरव की दादीजी लाजवंती पोते की इस कामयाबी से बहुत खुश है। शिक्षकों की पृष्टभूमि के इस परिवार का यह होनहार बेटा अब देश की सेवा करेगा। 

सौरव के दादाजी स्वर्गीय कलीराम  प्राथमिक शिक्षक थे जो केन्द्रीय मुख्य शिक्षक के पद से रिटायर हुए थे। सौरव के पिताजी  विजय कुमार शर्मा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वासनी में बतौर इतिहास के प्रवक्ता हैं तथा माता सुषमा शर्मा एक कुशल गृहणी है। इनकी बहन वर्षा वर्तमान में रा व मा पा मोगीनन्द में वोकेशनल अध्यापक के पद पर कार्यरत है। 

सौरव के चाचाजीसुरजीत कुमार शर्मा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला- बांगी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। सौरव के पिताजी ने बताया कि उनके भाई सुरजीत शर्मा तथा उनली पत्नी अर्चना शर्मा की सौरव की पढ़ाई में अहम भूमिका रही है। साथ ही उन्होंने सौरव की सफलता का श्रेय उनके जीजा रिटायर कला अध्यापक जग्गनाथ शर्मा तथा बहन कान्ता शर्मा को भी दिया है। 

उन्होंने बताया कि सौरव ने प्रारंभिक शिक्षा का अधिकांश भाग उनके पास रहकर तथा उनके मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। उस समय पर उनका सौरव की पढ़ाई में किया गया योगदान वह कभी नही भुला सकते।
  
कहते है कि यदि आप जरूरत मंदो की सहायता करते हो तो भगवान आपकी भी सहायता करते हैं, बताते है कि सौरव के पिताजी विजय शर्मा ने परिवार में न जाने कितने बच्चों की पढ़ाई अपने खर्चे पर करवाई है,ओर भी न जाने कितने लोगों की आर्थिक सहायता की है। 

सौरव की इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशियों का माहौल है। वहीं समस्त क्षेत्र में तैयारियों में लगे बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्वरूप बना है। सौरव, आपको उज्ज्वल भविष्य की अनंन्त शुभकामनाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow