हादसों का न्यौता दे रहे कईं बदहाल पार्क,अनदेखी का शिकार हुए कई पार्क अब बदहालात में

नाहन में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई पार्कों का निर्माण हुआ। नगर परिषद ने लाखों पर खर्च कर शहर का सौंदर्यकरण  करने को लेकर पार्क निर्माण करवाए। लेकिन यहां पार्क कुछ ही सालों में अनदेखी का शिकार हो गए और कई पार्क अब बदहालात में

Sep 13, 2023 - 15:39
 0  11
हादसों का न्यौता दे रहे कईं बदहाल पार्क,अनदेखी का शिकार हुए कई पार्क अब बदहालात में

मालरोड पर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में पड़ी दरारें,ऐतिहासिक रानीताल पार्क में गंदगी का आलम

बच्चों के आकर्षण के लिए नगर परिषद नहीं लगा पाई पार्क में झूले

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-09-2023

नाहन में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई पार्कों का निर्माण हुआ। नगर परिषद ने लाखों पर खर्च कर शहर का सौंदर्यकरण  करने को लेकर पार्क निर्माण करवाए। लेकिन यहां पार्क कुछ ही सालों में अनदेखी का शिकार हो गए और कई पार्क अब बदहालात में है। 

नाहन मालरोड पर स्थित महाराणा प्रताप पार्क जगह-जगह से दरकने लगा है पार्क लंबे समय से लोगों के लिए बंद किया है इसके साथ ही रानीताल पार्क में नगर परिषद लंबे समय से वोटिंग शुरू करने में नाकाम साबित हुई है यहां बच्चों के आकर्षण के लिए लगाए जाने वाले झूले नहीं लग पाए हैं। जिसके चलते अब शहरवासियों में नगर परिषद के खिलाफ रोष पनपा हैं।

यहां पार्क के निर्माण पर नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए की राशि खर्च की गई है। साथ ही यहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित की गई है और इस प्रतिमा निर्माण पर भी भारी बजट खर्च किया गया है। मगर इन दिनों यह पार्क खस्ता हालत में है पार्क की सुरक्षा दीवार जर्जर हो चुकी है और पार्क का अधिकतर हिस्सा धँस चुका है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में नगर परिषद को कई बार सूचित किया जा चुका है बावजूद इसके नगर परिषद कोई सुध नहीं ले रही है। लोगों ने बताया कि यहां से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर हमेशा वाहनों की आवाजाही रहती है और पैदल चलने वाले लोगों का भी आना-जाना रहता है ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि मालरोड पर स्थित महाराणा प्रताप पार्क साथ लगते डंगे के बैठने के बाद दरका हैं । पार्क को लोगों के लिए बन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यहां लगा डंगा एनएच प्रबंधन का हैं। एनएच को लिखा डंगा सुधारने के बाद नगर परिषद पार्क की दशा सुधरेगी। 

उन्होंने बताया की  कि इसके अलावा रानीताल में वोटिंग शुरू करने व यहां बच्चों के लिए झूले लगाने के लिए 2-3 बार कोटेशन कॉल की गई हैं । लेकिन कोई भी इच्छुक वेंडर नगर परिषद के पास नहीं आया है। नगर परिषद यहां सुविधाएं जुटाना के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow