एडीसी ने नेस्ले इंडिया टाहलीवाल से राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल ने कॉर्पाेरेट की सामाजिक जिम्मेदारी पहल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी व चम्बा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए 3,500 परिवारों को 35 लाख रूपये की राहत सामग्री भेजी

Jul 26, 2023 - 12:47
 0  12
एडीसी ने नेस्ले इंडिया टाहलीवाल से राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    26-07-2023

नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल ने कॉर्पाेरेट की सामाजिक जिम्मेदारी पहल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी व चम्बा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए 3,500 परिवारों को 35 लाख रूपये की राहत सामग्री भेजी। राहत सामग्री वाहन को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने टाहलीवाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस मौके पर एडीसी ने इस पुनीत कार्य के लिए नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में नेस्ले इंडिया कम्पनी ने जो मदद की है इससे आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नेस्ले इंडिया लिमिटेड कम्पनी टाहलीवाल निरंतर हिमाचल प्रदेश में सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत विभिन्न प्रोजैक्टस पर समाज के कल्याण हेतू कार्य कर रही है। 

कॉर्पाेरेट मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक जयदीप यादव ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित कुल्लू, मंडी व चम्बा जिला को नेस्ले इंडिया लिमिटेड द्वारा आपदा से प्रभावित 3,500 परिवारों को किरयाना किटें भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन किटों में प्रत्येक परिवार के लिए 16.5 किलोग्राम सुखा राशन शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि पहले चरण में राहत सामग्री वाहन को कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए भेजा गया है। इसी कड़ी में मंडी व चम्बा जिलों को भी राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी। इस दौरान संयुक्त निदेशक इंडस्ट्री अंशुल धीमान व नेस्ले टाहलीवाल के मैनेज़र अमित दुग्गल उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow