करियर एकेडमी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के कैरियर अकादमी स्कूल में 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैश्विक स्तर पर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता लाना

Jun 5, 2024 - 16:03
 0  10
करियर एकेडमी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    05-06-2024

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के कैरियर अकादमी स्कूल में 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैश्विक स्तर पर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिमजन मंच अध्यक्ष  कंवर सिंह नेगी व हिम जन मंच के सलाहकार फ्लाइट लेफ्टिनेंट लायक राम रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पर्यावरण दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें नारा लेखन,चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के तृप्ति आर्कटिक हाउस प्रथम ,खनक अटलांटिक हाउस द्वितीय व लक्ष्य अटलांटिक हाउस तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग के पारुल शर्मा आर्कटिक हाउस प्रथम स्थान पर, अक्षरा आर्कटिक हाउस द्वितीय व नंदिता इंडियन हाउस तृतीय स्थान पर रही । वहीं संगोष्ठी प्रतियोगिता में अक्षिता व धर्य सैनी प्रथम,प्रियांशु व देवांश द्वितीय स्थान पर,आर्यन व यशस्वी तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने अपने भाषण द्वारा बच्चों को अपने आसपास पेड़ लगाने, पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने तथा प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग ना करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन स्कूल बनाने एवं प्लास्टिक को प्रयोग बंद करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। 

शिव शंकर राठी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पौधे जीवन का मूल आधार है ,इन्हे लगाकर देखभाल करना समय की सख्त जरूरत है। पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर समन्वयक मनोज राठी, ललित राठी ,उप प्रधानाचार्या रोज़ डिसूजा व स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow