कानूनगो–पटवारी से मारपीट मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का वक्तव्य 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज कुल्लू क्षेत्रीय   अस्पताल पहुंचकर मनाली में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जानलेवा हमले में घायल कानूनगो और पटवारी से मिल कर उनके कुशल क्षेम जाना और उनके न्याय के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया

Jan 16, 2026 - 19:15
 0  5
कानूनगो–पटवारी से मारपीट मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का वक्तव्य 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-01-2026

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज कुल्लू क्षेत्रीय   अस्पताल पहुंचकर मनाली में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जानलेवा हमले में घायल कानूनगो और पटवारी से मिल कर उनके कुशल क्षेम जाना और उनके न्याय के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया।  

सत्ता संरक्षित कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए  मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश पर पैमाइश करने गए कानूनगो और पटवारी के साथ जिस तरह की बर्बरता की गई है, वह अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सीधा हमला है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर नेताओं की यह अराजकता हिमाचल प्रदेश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सत्ता का इससे अधिक बेशर्म और क्रूर चेहरा हो ही नहीं सकता। सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा कानूनगो और पटवारी के साथ मारपीट जैसा गुंडागर्दी का ऐसा मामला प्रदेश में पहले कभी न सुनने को मिला और न देखने को।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस का सत्ता संरक्षित नेता प्रशासन के आदेश पर सम्मन लेकर गए अधिकारी को धमकाता है और बाद में पैमाइश करने पहुंचे कानूनगो व पटवारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता है, उन पर जानलेवा हमला करता है, वह हर दृष्टि से एक जघन्य अपराध है। सत्ता के संरक्षण में कुछ लोग इतने बेकाबू हो गए हैं कि वे प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और कानून का सम्मान करना भूल चुके हैं। 

सट्टा का नशा कांग्रेस नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए और कठोर से कठोर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि यह कार्रवाई आगे चलकर हर सट्टा-संरक्षित माफिया के लिए एक नजीर बन सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेने और निष्पक्ष व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे माफिया राज के तांडव की कहानी बयान कर रही हैं और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि लगभग हर मामले में कांग्रेसी नेताओं की संलिप्तता या सह सामने आ रही है। ऊना में गोली चली तो किस कांग्रेसी नेता के होटल में चली? बिलासपुर में भाड़े पर शूटर बुलाकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की घटना हुई, उसमें किस कांग्रेसी नेता का नाम सामने आया? नालागढ़, चंबा और शिमला—जहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, हर जगह कांग्रेसी नेताओं की भूमिका और संरक्षण उजागर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे माफिया राज पर मुख्यमंत्री को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कानून का राज स्थापित करना चाहिए, ताकि आम नागरिक और सरकारी कर्मचारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow