ग्रीन कॉरिडोर एनएच 707 के निर्माण में एनजीटी को किया गुमराह , आप नेता नाथूराम चौहान ने किया खुलासा

प्रदेश के जिला सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब गुम्मा ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण में एनजीटी को गुमराह करने के आरोप जिला सिरमौर के समाजसेवी व आम नेता नाथूराम चौहान ने लगाए हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के निर्माण के लिए 97 किलोमीटर की स्वीकृति ली

Feb 11, 2024 - 18:28
 0  47
ग्रीन कॉरिडोर एनएच 707 के निर्माण में एनजीटी को किया गुमराह , आप नेता नाथूराम चौहान ने किया खुलासा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-02-2024

प्रदेश के जिला सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा साहिब गुम्मा ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण में एनजीटी को गुमराह करने के आरोप जिला सिरमौर के समाजसेवी व आम नेता नाथूराम चौहान ने लगाए हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के निर्माण के लिए 97 किलोमीटर की स्वीकृति ली , जबकि वर्तमान में 103 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण पर्यावरण नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है। 
समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कहा है कि ग्रीन कॉरिडोर में पर्यावरण का नुकसान नहीं किया जाता है। वहीं यदि नेशनल हाईवे 707 के दौरान निर्माण की हालत देखी जाए तो अब तक लाखों पेड़ - पौधे , सैकड़ों प्राचीन कुहलें , बावड़ियां , खेत खलिहान एनएच के डंपिंग एरिया की चपेट में आ चुके है। नाथूराम चौहान ने खुलासा करते हुए कहा है कि नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान आरडीएक्स का इस्तेमाल गया , जिसमें 2.78 किलोग्राम की भारी भरकम रॉड आरडीएक्स की इस्तेमाल हुई। 
जिससे क्षेत्र के पहाड़ ध्वस्त हुए है। जो आगामी दिनों में भारी आपदा को निमंत्रण देने वाले साबित हो रहें है। उन्होने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की इस दौरान पूरी तरह से अवहेलना हुई है। लिहाजा हिमालय बचाओ समिति अब निर्माण से जुड़े 30 विभागों व कंपनियों को एनजीटी के कटघरे में खड़ा करने के लिए कवायद शुरू कर चुका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow