छात्रों को बताए बाल विवाह और बाल अधिकार , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोण जागरूकता शिविर

जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर व रोटरी क्लब नाहन सिरमौर के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके सभी बाल अधिकारो से जागरुक करवाना था l शिविर में जिला लोकपाल जगपाल रेटका ने मुख्य अतिथि शिरकत की

Sep 5, 2023 - 19:50
 0  11
छात्रों को बताए बाल विवाह और बाल अधिकार , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोण जागरूकता शिविर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-09-2023
जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर व रोटरी क्लब नाहन सिरमौर के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके सभी बाल अधिकारो से जागरुक करवाना था l शिविर में जिला लोकपाल जगपाल रेटका ने मुख्य अतिथि शिरकत की l कार्यक्रम के शुभ आरंभ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोण के प्रोफेसर जगराम ने मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया।  
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना को गई l जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर से जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्यप्रणाली का विस्तार पूर्वक परिचय दिया और समस्त अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं भी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने विभाग के द्वारा संचालित फोस्टर केयर , स्पॉन्सरशिप , मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में जानकारी दी l जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर प्रवीण अख्तर ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट 2012 और जेजे एक्ट 2015 के बारे में जानकारियां साझा की l 
कार्यक्रम के बीच में बच्चों के द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई l रोटरी क्लब संगिनी के अध्यक्ष  डॉक्टर ममता जैन व उनकी टीम के द्वारा अध्यापक दिवस के अवसर पर सभी अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राम रतन मोहन ने जिला बाल संरक्षण इकाई का इस शिविर का आयोजन करवाने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया l इस शिविर में विद्यालय के  छात्र छात्राओं सहित 360 प्रतिभागियों ने भाग लिया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow