माईन संचालकों ने खनन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, M- फार्म जारी करने की लगाई गुहार

जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत बनोर के गांव खतवाड़ में चल रही माईन पर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई अमल में लाई है । प्रशासन ने माईन संचालकों को एम फार्म देने पर रोक लगाई

Mar 28, 2024 - 21:50
 0  24
माईन संचालकों ने खनन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, M- फार्म जारी करने की लगाई गुहार

गांव खंडवाड में प्रशासन की कार्रवाई से तिलमिलाए माईन संचालक

लगातार धंस रहा गांव खतवाड़, ग्रामीणों ने हालही में दी थी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-03-2024

जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत बनोर के गांव खतवाड़ में चल रही माईन पर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई अमल में लाई है । प्रशासन ने माईन संचालकों को एम फार्म देने पर रोक लगाई है। जिसके बाद संबंधित माईन संचालक तिलमिलाए हैं और आज डीसी सिरमौर समेत जिला खनन अधिकारी से मिलने पहुंचे। 

संबंधित लोगों ने यहां शिकायतकर्ता ग्रामीणों को जहां अवैध वसूलीकर्ता बताया तो वही प्रशासन से एम फार्म जारी करने की गुहार लगाई है।  मीडिया से रूबरू हुए पूर्व में वाइस चेयरमैन पंचायत समिति संतराम चौहान ने आरोप लगाया कि स्थानीय ग्रामीण माईन संचालकों के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं । 

संबंधित गांव में हुआ नुकसान प्राकृतिक आपदा की चलते हुआ । 6 किलोमीटर के दायरे में संबंधित शिकायतकर्ताओं का कोई घर या फिर उपजाऊ जमीन नहीं है प्राकृतिक आपदा से जहां ग्रामीणों को नुकसान हुआ वही माईन संचालकों को भी नुकसान हुआ। लेकिन कुछ ग्रामीण अपने निजी स्वार्थ के चलते अवैध वसूली करने के मकसद से झूठी शिकायतें कर रहे हैं 

शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने माईन संचालकों को एम फार्म देने पर रोक लगाई है। जिसके चलते कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने प्रशासन से M फार्म जारी करने की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासी रंगीलाल ने बताया कि क्षेत्र में माईन संचालकों से किसी को दिक्कतें नहीं है। 

कुछ ग्रामीण अवैध वसूली करने के लिए झूठी शिकायतें कर रहे हैं। जबकि क्षेत्र के ग्रामीणों का एकमात्र रोजगार का साधन माईन है लेकिन यहां कुछ ग्रामीण जो यहां रहते भी नहीं वह माईन संचालकों पर झुठी शिरकत कर कार्रवाई करवा रहे हैं जिसे जहां क्षेत्र के लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है वही माईन संचालको को परेशानियां झेलने पड़ रही है।

जिला सिरमौर का गांव खतवाड विलुप्त होने की।कगार पर है।  हिमाचल में आई आपदा के बाद भी यहां हो रहे आवैज्ञानिक तरीके से कार्य को रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत जिला प्रशासन समेत संबंधित  विभाग को की थी यहां अवैध तरीके से हो रहे खनन के चलते ग्रामीणों के अनुसार गांव लगातार धंसता जा रहा है। वहीं ग्रामीण डर के साय में जीने को मजबूर हैं। 

समस्या को लेकर ग्रामीण डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से कई बार मिल चुके है जिसमें जल्द से जल्द यहां हो रहे अवैध माइनिंग को रोकने व गांव को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर बसाने की गुहार लगाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow