जाखू मंदिर में हनुमान जयंती की भव्य तैयारियां, कोलकाता से मंगाए गए फूलों से सज रहा मंदिर

हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। यह तिथि आमतौर पर मार्च या अप्रैल महीने में पड़ती है। यह दिन भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्त व्रत रखते हैं

Apr 12, 2025 - 11:50
 0  8
जाखू मंदिर में हनुमान जयंती की भव्य तैयारियां, कोलकाता से मंगाए गए फूलों से सज रहा मंदिर

मंदिर में चढ़ेगा 1 क्विंटल 25 किलो रोट का प्रसाद,भक्तों के लिए खास इंतज़ाम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-04-2025

हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। यह तिथि आमतौर पर मार्च या अप्रैल महीने में पड़ती है। यह दिन भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्त व्रत रखते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, मंदिरों में विशेष पूजा होती है और झांकियां निकाली जाती हैं। 

शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में इस बार हनुमान जयंती को उत्सव की तरह मनाया जाएगा। विशेष रूप से कोलकाता से मंगाए गए फूलों से मंदिर को सजाया जा रहा है। सुबह 4 बजे से ही विशेष आरती शुरू हो जाएगी और भोग में हलवा और रोट विशेष रूप से परोसे जाएंगे। 

मंदिर के पुजारी वीपी शर्मा ने बताया कि इस बार एक क्विंटल 25 किलोग्राम के रोट का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। हनुमान जयंती के दिन सुबह 4 बजे से ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे और भक्त सुबह सवेरे मंदिर पहुंचकर दर्शन कर सकेंगे।
बाइट – वीपी शर्मा, पुजारी, जाखू मंदिर, शिमला 

Vo: मंदिर में प्रसाद के रूप में हलवा और रोट तो मिलेगा ही, साथ ही कल जाखू मंदिर में विशेष भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आइसक्रीम, पिज़्ज़ा और लड्डू भी परोसे जाएंगे। यह जानकारी मंदिर कमेटी के ट्रस्टी जेडी सागर ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस बार भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को एक त्योहार की तरह मनाया जाएगा, और इसी कारण भंडारा भी हटकर रखा गया है। वहीं मंदिर कमेटी के सदस्य ईशु ठाकुर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि हनुमान जयंती के दिन प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें। साथ ही पानी पीने के लिए घर से ही पानी की बोतल लेकर आएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। 

भीड़ को देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि निजी वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी का इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक की समस्या से बचा जा सके और अन्य भक्तों को कोई असुविधा न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow