प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी-पांचवीं और आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए मुहैया करवाएगा प्रश्नपत्र 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी-पांचवीं और आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सरकारी और संबद्धता प्राप्त स्कूलों से प्रश्नपत्रों की मांग उपलब्ध करवाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र लिखा

Apr 12, 2025 - 11:44
Apr 12, 2025 - 11:48
 0  35
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी-पांचवीं और आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए मुहैया करवाएगा प्रश्नपत्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-04-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी-पांचवीं और आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सरकारी और संबद्धता प्राप्त स्कूलों से प्रश्नपत्रों की मांग उपलब्ध करवाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र लिखा है। बोर्ड ने 22 अप्रैल तक ब्लॉक वाइज मांग मुहैया करवाने को कहा है।

प्रदेश के स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुपूरक घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की दो माह बाद विशेष परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षाओं में पास होने के बाद ही विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा और परीक्षा पास न करने वाले विद्यार्थियों को उसी कक्षा की पढ़ाई करनी होगी, जिसमें उसे फेल किया गया है। 

अनुपूरक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड मुहैया करवाएगा, क्योंकि मार्च में हुई वार्षिक परीक्षाओं के दौरान भी इन्हें प्रश्नपत्र शिक्षा बोर्ड ने ही मुहैया करवाए थे। अब मई-जून में होने वाली इन कक्षाओं की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों से संबंधित कक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या मांगी है, ताकि बोर्ड प्रबंधन अनुपूरक परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्र मुहैया करवा सके।
 
बोर्ड प्रबंधन ने तीसरी और पांचवीं कक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, मैथ और ईवीएस, जबकि आठवीं कक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, मैथ, साइंस और एसएसटी विषय के लिए प्रश्नपत्रों की डिमांड करने को कहा है। वहीं इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि समय पर प्रश्नपत्रों की मांग न भेजे पर प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक और उपनिदेशक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow