जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करते करते है शिलाई क्षेत्र के ग्रामीण , बहती नदी बनी जी का जंजाल 

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायतों से गुजरता खनियारा खड्ड में पुल न होने के कारण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है लोग। लेकिन इस खड्ड में आज तक पुल न लगने के कारण ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति खासा रोष है। जानकारी के अनुसार शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिटियाना, कोटा पाब , ठोठा जाखल व बकरास पंचायत के साथ खनियारा खड्ड बहता

Jul 22, 2023 - 18:24
 0  8
जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करते करते है शिलाई क्षेत्र के ग्रामीण , बहती नदी बनी जी का जंजाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  22-07-2023
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायतों से गुजरता खनियारा खड्ड में पुल न होने के कारण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है लोग। लेकिन इस खड्ड में आज तक पुल न लगने के कारण ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति खासा रोष है। जानकारी के अनुसार शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिटियाना, कोटा पाब , ठोठा जाखल व बकरास पंचायत के साथ खनियारा खड्ड बहता है। खनियारा खड्ड के साथ चार पंचायतों के करीब 20 से अधिक बस्ती के सैकड़ों लोग रहते है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को इस खड्ड को पार करना पड़ता है। 
 
 
बरसात के समय खनियारा खड्ड उफान पर होता है साथ ही खड्ड का बहाव बहुत तेज होता है। इस खड्ड में कहीं पर भी पुल नहीं बना है जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर पार करते है। बरसात में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को होती है। उनको अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस क्षेत्र के किसान टमाटर अधिक उगाते है , लेकिन सड़क तक पहुंचना आसान नहीं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिटियाना , कोटा पाब , ठोठा जाखल व बकरास पंचायत के किसान टमाटर लगाकर लाखों रुपए की नगदी कमाते है। लेकिन खनियारा खड्ड में पुल नहीं होने के कारण किसानों को रस्सी डालकर कंधे के ऊपर टमाटर की क्रेट उठाकर जान जोखिम में डालकर खड्ड को पार करना पड़ता है। 
 
 
जिस कारण लोगों को हर समय खतरा बना रहता है। टिटियाना पंचायत के निवासी प्रवेश शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, चंद्र सेन ,बकरास पंचायत के कुलदीप ठाकुर , बाबू राम, बलबीर सिंह , गट्टू ठाकुर, पतिया राम , हरलोग गांव के निवासी रमेश ठाकुर , भरत ठाकुर , जागर सिंह ठाकुर आदि ने बताया कि खनियारा खड्ड के साथ किसानों की उपजाऊ भूमि है तथा खड्ड के साथ लगते क्षेत्र में दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग रहते है और यहां के अधिकतर किसान टमाटर लगाते है। लेकिन मुख्य सड़क तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस खड्ड पर कहीं भी पुल नहीं बना हुआ है। जिस कारण बरसात के मौसम में लोगों को जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करना पड़ता है। 
 
 
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े बड़े वादे करते है। लेकिन चुनाव बीतने के बाद सब भूल जाते है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग करी है कि खड्ड पर पुल बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बकरास पंचायत के प्रधान सोहन ठाकुर ने बताया कि पंचायत के माध्यम से खड्ड पर पुल बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था तथा पुल बनाने के लिए 6 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। बरसात खत्म होने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। शिलाई के एसडीएम सुरेश सिंघा ने बताया कि खड्ड पर पुल बनाने के लिए बजट स्वीकृत हुआ है तथा पंचायत प्रधान को जल्द की पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow