नाहन के बड़ा चोंक में हिंदू महापंचायत, हिन्दू संगठनों का आरोप पुलिस की सुस्त कार्रवाई

Jun 26, 2024 - 15:56
 0  21
नाहन के बड़ा चोंक में हिंदू महापंचायत, हिन्दू संगठनों का आरोप पुलिस की सुस्त कार्रवाई

गोकशी फ़ोटो वायरल करने वालों और करवाई न कर स्थानीय लोगों पर किया मामला दर्ज

प्रशासन मामले में कर रहा लीपापोती : डॉ बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    26-06-2024

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की बड़ा चौक में आज हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू धर्म के संत समाज समेत स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया । मामला बीते दिनों नाहनमें सोशल मीडिया पर वायरल हुई गोकशी फोटो का था। यह हिंदू महापंचायत में गोकशी फोटो वायरल मामले में जिला प्रशासन पर उचित कार्रवाई न करने और मामले को भटकाने के आरोप लगाए हैं। 

जिसको लेकर हिंदू महापंचायत के पश्चात भारी संख्या में लोगों ने शहर में रैली निकालते हुए डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया और डीसी की मार्फत ज्ञापन सौंप कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में गोकशी फोटो वायरल होने के बाद आपसी सौहार्द व भाईचारा बिगड़ा है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई न कर मामले में लीपापोती करने का काम कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन पर सबंधित व्यक्ति को बचाने तक के आरोप लगाए है। 

फ़ोटो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामले को लटकाने भटकाने से बेहतर है कि जिला प्रशासन मामले में उचित करवाई करें। जिला प्रशासन राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर उल्टा प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज कर दबाव बना रहा है जो बेहद निंदनीय है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow