डेंगू के बाद स्क्रब टायफस का खतरा , नाहन में स्क्रब टाइफस के आये 22 मामले

जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों के बाद अब स्क्रब टायफस ने भी दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्क्रब टायफस के 22 मामले सामने आए हैं। तो दूसरी ओर डेंगू के मामलों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है। लगातार बढ़ते डेंगू व स्क्रब टायफस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी है।

Jul 24, 2024 - 17:40
 0  26
डेंगू के बाद स्क्रब टायफस का खतरा , नाहन में स्क्रब टाइफस के आये 22 मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-07-2024
जिला सिरमौर में डेंगू के मामलों के बाद अब स्क्रब टायफस ने भी दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्क्रब टायफस के 22 मामले सामने आए हैं। तो दूसरी ओर डेंगू के मामलों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है। लगातार बढ़ते डेंगू व स्क्रब टायफस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी है। 
मीडिया से रूबरू हुए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि बरसात का मौसम होने के चलते लगातार डेंगू व स्क्रब टायफस के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक स्क्रब टाइफस के 22 मामले नाहन अस्पताल में सामने आ चुके हैं। इसके अलावा डेंगू के जुलाई माह में 105 मामले पाए गए हैं। 
जबकि डेंगू की अब तक बीते दो माह में यह आंकड़ा 250 के पार कर जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्क्रब टाइफस व डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और निरंतर स्क्रब टाइफस समेत डेंगू से ग्रसित रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow