डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्करण के राष्ट्रीय विजेता बने सिरमौर के अवरीत

दुनिया की प्रमुख उपभोक्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता कंपनी, रेकिट ने अपने प्रमुख अभियान डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया के तहत भारत में सबसे बड़े स्‍वच्‍छता ओलम्पियाड डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा की।ओलम्पियाड का आयोजन बचपन की बीमारियों को रोकने में स्वच्छता की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च अवसर पर 15 ओलम्पियाड विजेताओं को उनके शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया

Dec 10, 2023 - 18:41
 0  10
डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्करण के राष्ट्रीय विजेता बने सिरमौर के अवरीत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-12-2023
दुनिया की प्रमुख उपभोक्‍ता स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता कंपनी, रेकिट ने अपने प्रमुख अभियान डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया के तहत भारत में सबसे बड़े स्‍वच्‍छता ओलम्पियाड डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा की।ओलम्पियाड का आयोजन बचपन की बीमारियों को रोकने में स्वच्छता की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च अवसर पर 15 ओलम्पियाड विजेताओं को उनके शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश के बडू साहिब के 03 स्कूलों में 4 से 15 सितंबर तक डीएचओ 2.0 आयोजित किया गया था। 
750 से अधिक प्रतिभागियों में से अवरीत पुत्र कुलविंदर सिंह और कक्षा पहली के छात्र को राष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड 2.0 में चुना गया। वे द अकाल एकेडमी स्कूल बड़ू साहिब में पढ़ते हैं। डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड 2.0 देश के 28 राज्‍यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 3 करोड़ से अधिक बच्‍चों तक सफलतापूर्वक पहुंचा, जिसने भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बच्‍चों को हाथ धोने की जरूरत के बारे में आवश्‍यक ज्ञान और सर्वोत्‍तम प्रथाओं के साथ सशक्‍त बनाया। 
2500 गुरुकुल और अन्य धार्मिक शिक्षा स्कूलों के छात्रों ने भी इसमें भाग लिया, विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के प्रश्‍नपत्र को संस्कृत भाषा में भी उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा को 6 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पांच स्तरों में विभाजित किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य और स्वच्छता पर बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न (एमसीक्‍यू) शामिल थे।देशभर में कुल 15 छात्रों ( प्रत्येक स्तर में तीन ) को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 50,000 रुपए , दूसरे विजेता को 35,000 रुपए और तीसरे विजेता को 15,000 रुपए प्रदान किए गए। रवि भटनागर डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप एसओए रेकिट ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और साफ-सफाई के प्रति रेकिट की प्रतिबद्धता ने भारत के युवाओं को सकारात्मक स्वच्छता से जुड़े क्षेत्रों में चैंपियन बनने के लिए प्रेरित किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow