धोखाधड़ी : एफडी-शेयर के नाम पर 10 लोगों से 11.55 लाख की ठगी, आरोपी महिला फरार

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना शहर में लॉकडाउन के बाद खुले एक निजी बैंक के प्रबंधन पर शेयरों और एफडी के नाम पर 11.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में करीब 10 लोगों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार

Feb 24, 2024 - 21:05
 0  40
धोखाधड़ी : एफडी-शेयर के नाम पर 10 लोगों से 11.55 लाख की ठगी, आरोपी महिला फरार

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     24-02-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना शहर में लॉकडाउन के बाद खुले एक निजी बैंक के प्रबंधन पर शेयरों और एफडी के नाम पर 11.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में करीब 10 लोगों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बैंक की निदेशक के खिलाफ धारा 420 व 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार नरिंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर भकरेड़ी तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग के किनारे मोहल्ला गलुआ में साल 2020 में लॉकडाउन के बाद बैंक खुला। प्रियंका ठाकुर निवासी चुरड़ी, तहसील बंगाणा जिला ऊना उक्त बैंक की डायरेक्टर थीं। 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके सहित करीब 10 लोगों ने बैंक में एफडी और शेयरों के माध्यम से पैसे दिए, लेकिन उनकी एफडी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कोई पैसा बैंक की ओर से नहीं दिया गया। नरिंद्र सिंह ने कहा कि उनकी एफडी को पूरा हुए एक साल का समय बीत चुका है। उन सभी के कुल 11,55,700 रुपये बैंक की ओर से देय बनते हैं। उनके पास बैंक का खाता संख्या और एफडी, शेयरों की काॅपियां भी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow