नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी युवक की मौत

नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 29 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई है। हादसा चुरूडू के समीप पेश आया

Oct 12, 2024 - 20:53
 0  17
नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी युवक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    12-10-2024

नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 29 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई है। हादसा चुरूडू के समीप पेश आया है। जानकारी के मुताबिक प्रवासी युवक शुक्रवार रात्रि चुरूडू रेलवे ट्रैक पर मौजूद था। इसी दौरान नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद युवक की पहचान हुई। मृतक की पहचान मोहम्मद हारून पुत्र युसुफ निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जोकि अंब में रहता था। युवक ट्रैक पर कैसे पहुंचा, इसको लेकर रेलवे पुलिस जांच कर रही है।


पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस चौकी के कार्यकारी प्रभारी मोहिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। शनिवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow