यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 13-12-2024
राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन गेम्स 2024 का आगाज़ गतदिवस पंचकुला के ताऊ लाल स्टेडियम में हुआ। पाइथियन गेम्स के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि पाइथियन खेलें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए अविश्वसनीय वैश्विक मंच है।
यह केवल प्रतिभा का उत्सव नहीं है, बल्कि अधिक समावेशी, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और वैश्विक रूप से जुड़े भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। उन्होंने बताया कि भारत के अलावा 12 अन्य देशों के प्रतिभागी भी पाइथियन खेलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पाइथियन गेम्स 2024 में ऊना जिला के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के अनुसार इन खेलों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाइथियन खेले हिमाचल के युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच है।
उपायुक्त ने बताया कि ऊना जिला से कुल 110 प्रतिभागी इन विश्व स्तरीय ऐतिहासिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक चलने वाली पायथियन खेलों में संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग और पेंटिंग, पारंपरिक खेल म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, योग, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मयथाई और प्राचीन खेल गदा युद्ध का पुनरुद्धार, ई-स्पोर्ट्स, 50-बॉल क्रिकेट विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे।