पावंटा SDO सुमित चौधरी ने किया सावधान :घर में स्मार्ट मीटर लगाएं वरना होगी एफ़आईआर 

SDO सुमित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए  सावधान किया है, और घर में स्मार्ट मीटर लगाने कों कहा वरना FIR दर्ज हो सकती है,पुराने विद्युत मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम विद्युत उपमंडल धौलाकुआं

Mar 28, 2025 - 16:14
 0  35
पावंटा SDO सुमित चौधरी ने किया सावधान :घर में स्मार्ट मीटर लगाएं वरना होगी एफ़आईआर 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     28-03-2025

SDO सुमित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए  सावधान किया है, और घर में स्मार्ट मीटर लगाने कों कहा वरना FIR दर्ज हो सकती है,पुराने विद्युत मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम विद्युत उपमंडल धौलाकुआं में शुरू हो चुका विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के SDO सुमित चौधरी ने जारी प्रेस बयान में बताया कि विभाग की ओर से नियुक्त कर्मी को स्मार्ट मीटर लगाने दे,कार्य में बाधा ना पहुंचाए। 

इस कार्य को करने में विभाग को आपके सहयोग की आवश्यकता है,फिर भी यदि कोई स्मार्ट मीटर लगाने नहीं देता सरकारी कार्य में बाधा पहुंचता है तो उसके खिलाफ   (FIR )एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी,या जो उचित समझी जाने वाली सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

बता दें कि स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में तरह तरह के भ्रम फैले हुए हैं जिससे स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान अक्सर विद्युत कर्मी ओर उपभोक्ता आपस में उलझ जाते हैं। 

उपभोक्ताओं को जागरुक करने की आवश्यकता है.उप मंडल धौलाकुआं द्वारा जारी लिखित प्रेस बयान के आधार पर हम कह सकते है कि यदि इस मामले को किसी भी उपभोक्ता ने हल्के में लिया तो भारी परेशानी का कारण बन सकता हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow