प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी से गेहूं की फसल को भारी नुकसान 

Mar 3, 2024 - 19:58
 0  6
प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी से गेहूं की फसल को भारी नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    03-03-2024

ऊना जिला में बारिश के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मैदानी इलाकों में लहलहाती गेहूं की फसल चंद घंटों में धराशायी हो गई।

बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत के साथ भारी नुकसान हुआ है। जिले में मौसम खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है और मौसम में आए बदलाव के चलते सर्दी भी लौटी है।

कई जिलों में बारिश हो रही है। जबकि कई जगह बर्फबारी भी हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। 

उधर, कुल्लू जिले के लाहौल-स्पीति और कुल्लू में बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। अटल टनल में बर्फबारी होने से लाहौल का संपर्क कुल्लू से कटा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow