प्रदेश में सब्जियों पर महंगाई की मार, कई सब्जियां 150 के पार 

सब्जियों पर महंगाई की जबरदस्त मार है। कई सब्जियां 150 के पार हैं। ऐसे में सभी घरों को बजट बिगड़ गया है। सब्जियों की महंगाई का कारण मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां खत्म

Aug 6, 2023 - 12:09
 0  19
प्रदेश में सब्जियों पर महंगाई की मार, कई सब्जियां 150 के पार 

यंगवार्ता  -न्यूज़  शिमला    06-08-2023

सब्जियों पर महंगाई की जबरदस्त मार है। कई सब्जियां 150 के पार हैं। ऐसे में सभी घरों को बजट बिगड़ गया है। सब्जियों की महंगाई का कारण मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां खत्म होना और पहाड़ की जो स्थानीय लोग लगा लेते थे, वह बारिश से खराब हो गईं और जो बची हैं वह अगले माह तक आएंगी।

रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आलू, प्याज भी शहर में 40 रुपये तक बिक रहा है। वहीं अन्य कोई भी सब्जी 50 रुपये से कम नहीं है। यहां तक कि बीन, करेला, अरबी, गोभी, शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये तक बिक रही है। वहीं टमाटर, अदरक, लहसुन की कीमत 150 रुपये से कम नहीं है। 

ऐसे में अब आम आदमी न तो महंगी दालें खरीद पा रहा और न ही सब्जियां उसके बजट में हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मध्यम वर्गीय परिवारों को आ रही है। क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार का बजट थोड़ी सी महंगाई से गड़बड़ा जाता है। वहीं सब्जी मंडी के थोक भाव और बाजार में बिक रही सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है। बाजार में बिक रही सब्जियां दो गुना अधिक दामों में बिक रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow