बस ने स्कूटी को मारी टक्कर , हादसे में महिला शिक्षक को मौत , मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस 

जसूर मार्ग पर बस व स्कूटी की टक्कर में घायल स्कूटी चालक नीरजा (45) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी भरमाड़ की देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरजा शनिवार शाम को अपनी स्कूटी से मायके राजा का तालाब की तरफ जा रही थी। 

Jul 28, 2024 - 13:41
 0  29
बस ने स्कूटी को मारी टक्कर , हादसे में महिला शिक्षक को मौत , मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  28-07-2024
जसूर मार्ग पर बस व स्कूटी की टक्कर में घायल स्कूटी चालक नीरजा (45) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी भरमाड़ की देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरजा शनिवार शाम को अपनी स्कूटी से मायके राजा का तालाब की तरफ जा रही थी। 
इस दौरान जवाली की तरफ आ रही बस ने हरनोटा फाटक के नजदीक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर होने महिला घायल हो गई। घायल महिला को साथ के निजी अस्पताल लाया गया तथा वहां से परिजन उसको पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए लेकिन देर रात को महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक नीरजा जिला चंबा के सरकारी स्कूल में बतौर टीजीटी कार्यरत थी। 
जवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow