चिट्टे की खेप के साथ तीन लोग गिरफ्तार , शिमला के बुटेल धर्मशाला में ठहरे हुए थे पंजाब के युवक 

शिमला में पंजाब से घूमने आए दो पर्यटकों से मादक पदार्थ चिट्टा पकड़ा गया है। आरोपी पर्यटक शिमला के पुराने बस अड्डे के पास एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। इनके साथ शिमला का एक स्थानीय युवक भी था। शिमला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Jul 28, 2024 - 13:46
 0  25
चिट्टे की खेप के साथ तीन लोग गिरफ्तार , शिमला के बुटेल धर्मशाला में ठहरे हुए थे पंजाब के युवक 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-07-2024

शिमला में पंजाब से घूमने आए दो पर्यटकों से मादक पदार्थ चिट्टा पकड़ा गया है। आरोपी पर्यटक शिमला के पुराने बस अड्डे के पास एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। इनके साथ शिमला का एक स्थानीय युवक भी था। शिमला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि बुटेल धर्मशाला ओल्ड बस स्टैंड शिमला में तीन युवकों द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पुलिस की टीम बुटेल धर्मशाला के एक कमरे में पहुंची। 
यहां पर तीन व्यक्ति युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने जब उनकी जानकारी जुटाई तो उन्होंने अपना नाम लखविंदर निवासी फरीदकोट पंजाब उम्र 20 वर्ष ,  मनीष कुमार , जतेंद्र चौक, जनिया मोहल्ला फरीदकोट पंजाब और अनंत भारद्वाज निवासी द्वारका गढ़ राम बाजार शिमला जिला शिमला उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। 
पुलिस ने उनके कब्जे से 3.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow