बाड़ीवाला में गहराया पेयजल संकट,पिछले 5 दिनों से पेयजल सप्लाई न होने से लोग परेशान

ग्राम पंचायत कौलावला भूड़ के ग्राम बाड़ीवाला में पिछले 5 दिनों से पेयजल संकट गहराया है। स्थानीय लोग खाना बनाने व अपनी प्यास बुझाने दर दर भटकने को मजबूर

Jun 13, 2024 - 16:12
 0  9
बाड़ीवाला में गहराया पेयजल संकट,पिछले 5 दिनों से पेयजल सप्लाई न होने से लोग परेशान

क्षेत्र में खाना बनाने व पीने को भी नही मिल रहा लोगों को पानी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-06-2024

ग्राम पंचायत कौलावला भूड़ के ग्राम बाड़ीवाला में पिछले 5 दिनों से पेयजल संकट गहराया है। स्थानीय लोग खाना बनाने व अपनी प्यास बुझाने दर दर भटकने को मजबूर है।

विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन समाधान नहीं हो पाया है जिसके बाद आज एक एक बार फिर स्थानीय ग्रामीण विभाग की एससी से मिलने पहुंचे और अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया। 

मीडिया से रूबरू हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से ही ग्राम बाड़ीवाला में पेयजल संकट बना है। स्थानीय लोगों को अपनी व अपने मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई न होने के चलते स्थानीय लोग खाना बनाने अपनी एवं अपने मवेशियों की प्यास पहुंचने को लेकर खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

क्षेत्र में कोई प्राकृतिक जल स्रोत भी नहीं है जहां से स्थानीय लोग पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा सके तो दूसरी ओर संबंधित विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। लोगों को इस भरी गर्मी में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि हुई है। उन्होंने आज विभाग के एससी से मिलकर क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow